पाकिस्तान का दावा- प्रतिबंधित TTP के हजारों आतंकियों ने अफगानिस्तान में ले रखी शरण

Edited By Tanuja,Updated: 18 Mar, 2024 12:03 PM

some 5000 to 6000 militants from banned ttp in afghanistan pak

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लगभग 5,000 से 6,000 आतंकवादियों ने पड़ोसी अफगानिस्तान में शरण ली हुई है।...

इस्लामाबादः प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लगभग 5,000 से 6,000 आतंकवादियों ने पड़ोसी अफगानिस्तान में शरण ली हुई है। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत आसिफ दुर्रानी ने देश में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के बीच यह दावा किया। ‘डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, दुर्रानी शनिवार को इस्लामाबाद स्थित विचारक संस्था ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज' (पीआईपीएस) द्वारा ‘अफगान शांति और सुलह : पाकिस्तान के हित और नीति विकल्प' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि लगभग 5,000 से 6,000 टीटीपी आतंकवादी अफगानिस्तान में हैं। दुर्रानी ने कहा, ‘‘अगर हम उनके परिवारों को शामिल कर लें तो यह संख्या 70,000 तक पहुंच जाती है।'' दुर्रानी ने कहा कि प्रतिबंधित टीटीपी के साथ पाकिस्तान की शांति वार्ता अतीत में विफल रही क्योंकि आतंकवादी समूह न तो आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार था और न ही पाकिस्तान के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेने के लिए तैयार था। उन्होंने कहा कि बातचीत में गतिरोध का एक अहम कारण यह भी था कि संगठन अपने द्वारा किए गए जघन्य अपराधों के लिए कानून का सामना नहीं करना चाहता।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!