ईटो से नहीं पुराने टी.वी से बनी इस घर की दीवारे

Edited By Isha,Updated: 12 Aug, 2018 03:04 PM

this house bullied by old tv

आपने आज तक घर और बिल्डिंग्स की दीवारों को हमेशा ईंट और पत्थरों से बनते देखा होगा। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर वियतमान के एक घर की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल वियतनाम के होन थॉम

इंटरनैशनल डेस्कः आपने आज तक घर और बिल्डिंग्स की दीवारों को हमेशा ईंट और पत्थरों से बनते देखा होगा। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर वियतमान के एक घर की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल वियतनाम के होन थॉम नामक द्वीप पर एक ऐसा घर है जिसकी दीवारें वहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अनायास ही अपनी ओर खींच लेती हैं, क्योंकि इस घर की दीवारें पुराने हो चुके टीवी सेट्स से बनी हुई हैं।  

उस द्वीप पर एक टीवी रिपेयर करने वाला रहता है जिसने शायद किसी उपयोग के लिए इन टीवी सेट्स को जमा किया हुआ था लेकिन जब तेज हवाओं से भी उन पुराने टीवी सेट्स के पुराने कैथोड किरण ट्यूबों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, तो वहीं साथ में रहने वाले एक घर के मालिक ने इन पुराने टीवी सेट्स से घर की दीवार बनाने का फैसला किया। हाल ही में थान टिएन नामक एक फेसबुक यूजर अपने परिवार के साथ होन थॉम द्वीप घूमने गए थे, जहां इस अद्भुत घर को देख हैरान हो गए और घर की तस्वीरें लेने के बाद उन्हें (फ़ियरलेस डॉग्स) नामक एक लोकप्रिय समूह पर पोस्ट करने से खुद को रोक न सके।
PunjabKesari
दुनिया में जहां कुछ लोग घर के मालिक की नई सोच की तारीफ कर रहें हैं, तो वहीं कुछ लोग इस तरह बनाई गई दीवार को छोटे बच्चों और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा बता रहे हैं ।  उदाहरण के लिए, यदि कोई बच्चा गलती से उन कैथोड किरण ट्यूबों में से एक को बंद करने और तोड़ने की कोशिश करता है, तो वे गंभीर रूप से घायल हो सकता है, यही नही, इन पुराने टीवी सेट्स में मौजूद सभी जहरीले तत्व, जैसे पारा और लैड बारिश होने पर पानी के साथ हमेशा के लिए जमीन में समा सकते हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!