20 घंटे की सर्जरी के बाद मिला सिर से जुडे बच्चों को जीवन दान (pics)

Edited By ,Updated: 16 Oct, 2016 06:06 PM

twins conjoined at the head are separated

अमरीकी शहर न्यूयार्क के Bronx में रहने वाले 13 महीने के जुड़वां भाईयों को कठिन सर्जरी के बाद अलग कर नया जीवन दिया गया...

न्यूयार्क : अमरीकी शहर न्यूयार्क  के Bronx में रहने वाले 13 महीने के जुड़वां भाईयों को कठिन सर्जरी  के बाद अलग कर नया जीवन दिया गया। दरअसल जेडन और एनियास मॅक्डोनॉल्ड सिर से जुड़े हुए थे। दोनों को डॉक्टरों ने 20 घंटे की सर्जरी के बाद अलग किया। अब उन्हें निगरानी के लिए 72 घंटे आईसीयू में रखा जाएगा।

डॉक्टरों ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था। एक समय उन्होंने इस प्रक्रिया को रोकने का भी फैसला ले लिया था। जुड़े हुए सिर की स्थिति को समझने के लिए डॉक्टरों ने '3डी इमेजिंग तकनीक' का भी सहारा लिया था। इतना ही नहीं, डॉक्टरों ने बच्चों का 3डी प्रिंटर से एक मॉडल बनाकर उस पर भी सर्जरी कर स्थिति समझी।

जुड़वां बच्चों की मां निकोल ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें आगाह किया था कि ऐसे ऑपरेशन से किसी एक बच्चे के दिमाग पर गहरा असर पड़ सकता है। हालांकि अब सफल ऑपरेशन के बाद निकोल को उम्मीद है कि दोनों बच्चों की सेहत में तेजी से सुधार होगा। बच्चों के ऑपरेशन के खर्च के लिए उनके माता-पिता को सोशल मीडिया के यूजर्स ने भी मदद की थी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!