Edited By Riya bawa,Updated: 10 Mar, 2020 09:40 AM

दोआबा क्षेत्र की इकलौती शान के तौर पर शुरूआती दौर में ही अपनी पहचान बनाने...
आदमपुर (सलवान): दोआबा क्षेत्र की इकलौती शान के तौर पर शुरूआती दौर में ही अपनी पहचान बनाने वाली जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली को चलने वाली स्पाइसजैट की फ्लाइट आज तकनीकी खराबी के कारण रद्द की गई। सोमवार को दिल्ली से आदमपुर के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन में तकनीकी खराबी आने से फ्लाइट रद्द हो गई। इस कारण 56 यात्री दिल्ली नहीं जा पाए। यात्रियों के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें पता लगा कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
एयरपोर्ट के डायरैक्टर केवल कृष्ण ने कहा कि नियमों के मुताबिक सभी यात्रियों को टिकट का रिफंड कर दिया गया है। फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी रही और कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। काफी देरी के बाद फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना वैबसाइटों पर दी गई। हालांकि वैबसाइटों पर इसका कारण नहीं बताया है।