लेह राजमार्ग व मुगल रोड बंद, श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग खुला

Edited By Updated: 07 Dec, 2019 05:03 PM

leh highway mughal road closed srinagar jammu highway open

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल रोड पर बर्फ हटाए जाने का काम तो पूरा कर लिया गया है लेकिन मार्ग पर फिसलन के कारण इसे शनिवार को बंद रखा गया। कश्मीर घाटी को देश के बाकी...

श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल रोड पर बर्फ हटाए जाने का काम तो पूरा कर लिया गया है लेकिन मार्ग पर फिसलन के कारण इसे शनिवार को बंद रखा गया। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को यातायात बहाल रहा। राजमार्ग के बीच सोनमार्ग, जोजिला, कैप्टन मोड पर बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां रात का तापमान शून्य से 15 से 20 डिग्री सेल्सियस रहता है। सड़क पर फिसलन होने के कारण दुर्घटना का खतरा है।

PunjabKesari

कश्मीर घाटी को केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख से जोड़ने वाला सड़क मार्ग सर्दियों में जोजिला दर्रे पर 15 फुट बर्फ जम जाने के कारण छह महीने के लिए बंद रहता है। केन्द्र सरकार ने सभी मौसम के लिए उपयुक्त सड़कें बनाने के लिए जोजिला में एक सुरंग के बनाने को मंजूरी दे दी है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां को राजौरी और पुंछ को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाले मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण यातायात शुरू नहीं किया जा सका है। वैकल्पिक तौर पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात जारी है। छह नवम्बर को भारी हिमपात के बाद से यहां यातायात निलंबित है।

PunjabKesari

यातायात पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रात में यहां का तापमान जमाव बिंदु के नीचे है जिसके कारण विशेषकर पीर-की-गली में आज सुबह सड़क पर बहुत फिसलन बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को हमने श्रीनगर-जम्मू मार्ग पर हल्के वाहनों को जाने की अनुमति दी है। कश्मीर घाटी से कांजीगुंड, गेट-वे ऑफ कश्मीर में 10 बजे से पहले हल्के वाहनों जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद हल्के वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अनुमति है और विपरीत दिशा से भारी वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!