Astrology: बेटी को ये उपहार देने से ससुराल में बढ़ते हैं उसके ठाट-बाट

Edited By Updated: 11 Feb, 2023 01:29 PM

astrologer advice

बेटी है तो पराया धन परंतु यह धन सदैव सौभाग्य और संपन्नता देता है, भारतीय संस्कृति में पुत्री को दुर्गा और लक्ष्मी माना गया है। विवाह के बाद जहां एक ओर पुत्री अपने पति के लिए लक्ष्मी स्वरूपा बन जाती है, वहीं ससुराल पक्ष के लिए अन्नपूर्णा भी होती है।

Gift for daughter from parents: बेटी है तो पराया धन परंतु यह धन सदैव सौभाग्य और संपन्नता देता है, भारतीय संस्कृति में पुत्री को दुर्गा और लक्ष्मी माना गया है। विवाह के बाद जहां एक ओर पुत्री अपने पति के लिए लक्ष्मी स्वरूपा बन जाती है, वहीं ससुराल पक्ष के लिए अन्नपूर्णा भी होती है। विवाह पश्चात अपनी पुत्री को समय-समय पर कुछ विशेष उपहार देकर हम अपनी बिगड़ी किस्मत संवार सकते हैं। जिससे जीवन में शुभता का आगमन हो और साथ ही साथ पुत्री का घर-परिवार भी सदा खुशियों से भरा रहे।
PunjabKesari Astrology

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Astrological Gifts for daughter ये उपहार देकर आप अपनी प्यारी बेटी के ठाट-बाट बढ़ा सकते हैं-
सोमवार अथवा पूर्णिमा के दिन पुत्री को चांदी का चकौर टुकड़ा, चावल और दूध से बनी मिठाई देने से बेटी का घर संसार सदा सुखी बना रहता है।
PunjabKesari Astrology

शनिवार अथवा शनि अमावस्या पर पुत्री को बादाम, स्टिल का बर्तन और नारियल देने से पुत्री की सास के साथ उसके अच्छे संबंध बनते हैं।

बुधवारी अष्टमी को हरी कांच की चूड़ियां, पिस्ता और चीनी मिट्टी के बर्तन (बोन चाइना) देने से पुत्री के रोग विकार मिटते हैं। 

गुरूवारी तृतिया या पंचमी पर पीले कपड़े, सोना और केसर देने से पुत्री के घर परिवार में अपार धन-संपत्ती का वास होता है। 

अक्षय तृतिया पर चावल, गेंहू इत्यादि धान देने से पुत्री के घर अक्षय धन का वास होता है।

मंगलवार के दिन लाल रंग की मिठाई देने से पुत्री का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
PunjabKesari Astrology

मंगलवार के दिन सिंदूर और लाल जोड़ा देने से पुत्री अखण्ड सौभाग्यवती रहती है। 

रविवार को शहद, अनार और तांबे के बर्तन देने से पुत्री को संतान की प्राप्ति होती है।

शुक्रवार के दिन इत्र, रेशमी कपड़े और मिश्री देने से पुत्री के दांपत्य सुख में वृद्धि होती है। गृह क्लेश से राहत मिलती है।
 
PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!