सरकार को शेयर देकर 4जी स्पेक्ट्रम चाहती है BSNL

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Dec, 2017 05:00 PM

bsnl wants 4g spectrum by giving shares to government

अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत से पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बी.एस.एन.एल. 2100 मेगाहटर्ज बैंड में 5मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम की मांग कर रही है और वह इसका भुगतान सरकार को अतिरिक्त इक्विटी की पेशकश के रूप में करना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि भारत संचार निगम...

नई दिल्लीः अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत से पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बी.एस.एन.एल. 2100 मेगाहटर्ज बैंड में 5मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम की मांग कर रही है और वह इसका भुगतान सरकार को अतिरिक्त इक्विटी की पेशकश के रूप में करना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लिए 2100 मेगाहटर्ज बैंड में अतिरिक्त स्पैक्ट्रम का अधिग्रहण देश भर में एलटीई के माध्यम से 4जी सेवाओं की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण है।

बीएसएनएल के निदेशक मंडल ने 21 दिसंबर को विस्तृत परियोजना रपट (डीपीआर) को मंजूरी दी जिसमें पूंजी व्यय के साथ साथ अखिल भारतीय स्तर पर 4जी सेवा की शुरुआत के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम का मुद्दा भी शामिल है। कंपनी के पास इस समय 2100 मेगाहटर्ज में 5 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम है जो कि 4जी सेवाओं की शुरुआत के लिए पर्याप्त है। लेकिन देश भर में इस सेवा के विस्तार के लिए उसे अतिरिक्त 5 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम की जरूरत होगी।  बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेश्क अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड ने डीपीआर को मंजूरी दे दी है जिसे सरकार के पास भेज जाएगा।  

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के तहत कंपनी राजस्थान के अलावा सभी र्सिकलों में 2100 मेगाहटर्ज में स्पेक्ट्रम मांग रही है जिसकी कुल लागत लगभग 9600 करोड़ रुपये होगी। कंपनी चाहती है कि उसे इसमें से आधी राशि का भुगतान इक्विटी के रूप में (सरकार को अतिरिक्त शेयर जारी करते हुए) करने की अनुमति दी जाए। श्रीवास्तव ने 4जी परियोजना के बारे में कहा कि हम केवल स्पेक्ट्रम के लिए ही सरकार से वित्तीय मदद चाहते हैं।  बीएसएनएल के 10 करोड़ ग्राहक हैं और उसे उम्मीद है कि प्रस्तावित एलटीई आधारित 4जी सेवाओं से ग्राहकों को उसकी पेशकश को बल मिलेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!