Edited By PTI News Agency,Updated: 24 Jun, 2022 07:10 PM

मुंबई, 24 जून (भाषा) शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी विधायक मंगेश कुडलकर के कार्यालय के बाहर लगे एक बोर्ड को तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 24 जून (भाषा) शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी विधायक मंगेश कुडलकर के कार्यालय के बाहर लगे एक बोर्ड को तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कुडलकर महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत करने वाले विधायकों में शामिल हैं। वह शहर के कुर्ला क्षेत्र से विधायक हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिंदे और शिवसेना के कई अन्य विधायक इन दिनों गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना समर्थकों का एक समूह कुर्ला के नेहरूनगर इलाके में कुडलकर के कार्यालय के बाहर जमा हो गया और उनके नाम एवं तस्वीर वाले एक बोर्ड को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वे विधायक के कार्यालय पर हमला कर पाते, इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए।
मुंबई पुलिस ने शिंदे के विद्रोह के बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में शिवसेना की शाखाओं सहित कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।