Breaking




मोबाइल में चला जाए पानी तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान टिप्स और बचाएं अपना फोन

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 May, 2025 08:51 PM

do not panic if water gets into your mobile

आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज का जरिया नहीं रह गया है। यह कैमरा, वॉलेट, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और ऑफिस का छोटा सा हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर फोन पानी में गिर जाए या भीग जाए तो घबराहट होना स्वाभाविक है।

नेशनल डेस्क: आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज का जरिया नहीं रह गया है। यह कैमरा, वॉलेट, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और ऑफिस का छोटा सा हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर फोन पानी में गिर जाए या भीग जाए तो घबराहट होना स्वाभाविक है। लेकिन सही समय पर सही कदम उठाकर आप अपने स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं।

सबसे पहले फोन को तुरंत बंद करें

अगर फोन ऑन है और उसमें पानी चला गया है तो सबसे पहले आप उसे फौरन स्विच ऑफ कर दें। फोन ऑन रहने से अंदर की सर्किटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है जो फोन को परमानेंटली डैमेज कर सकता है। अगर आपके फोन में रिमूवेबल बैटरी है तो उसे बाहर निकाल लें। साथ ही सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी निकाल दें ताकि पानी इनके संपर्क में न आ सके।
यह स्टेप इसलिए ज़रूरी है ताकि अंदर का करंट या नमी इन जरूरी चीजों को नुकसान न पहुंचा सके।

फोन को धीरे-धीरे पोंछें, झटका न दें

फोन को किसी नरम सूती कपड़े या टिशू से हल्के हाथों से पोंछें। ध्यान रखें कि फोन को झटकों से हिलाना या जोर-जोर से हिलाना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इससे पानी और अंदर जा सकता है।

पुराना लेकिन कारगर तरीका – चावल में रखें

फोन को एक एयरटाइट डिब्बे में कच्चे चावल के बीच दबा कर रख दें। चावल नमी को खींच लेते हैं। फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक चावल में रखें। यह तरीका आज भी सबसे सस्ता और असरदार माना जाता है।

हेयर ड्रायर या गर्म हवा से बचें

कई लोग जल्दी में हेयर ड्रायर, हीटर या गर्म हवा का इस्तेमाल करते हैं जो कि फोन के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है। गर्म हवा से फोन के अंदर के प्लास्टिक पार्ट्स पिघल सकते हैं या फिर सर्किट जल सकता है। इसलिए यह तरीका न अपनाएं। अगर आपके पास चावल नहीं हैं तो फोन को ऐसे स्थान पर रखें जहां हवा का प्रवाह अच्छा हो। सीधी धूप में न रखें लेकिन किसी छायादार और हवादार जगह पर रखें ताकि नमी धीरे-धीरे सूख जाए।

फोन ऑन न करें जब तक पूरी तरह सूख न जाए

कई लोग यह चेक करने के लिए बार-बार फोन ऑन करने की कोशिश करते हैं कि वह चल रहा है या नहीं। यह बहुत बड़ी गलती है। जब तक आप पूरी तरह आश्वस्त न हो जाएं कि फोन सूख चुका है, तब तक उसे ऑन न करें। अगर आपने ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स आजमा लिए हैं और फिर भी फोन ऑन नहीं हो रहा या काम नहीं कर रहा तो बिना देर किए अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर जाएं।
वहां प्रोफेशनल तरीके से फोन को खोला जाएगा और उसकी सर्किटरी की जांच की जाएगी।

कुछ काम की सावधानियां जो आगे मदद करेंगी

  • वॉटरप्रूफ कवर या पाउच का इस्तेमाल करें

  • बारिश में फोन को बैग या पॉकेट में सुरक्षित रखें

  • पानी वाली जगह जैसे वॉशरूम, स्विमिंग पूल आदि में मोबाइल लेकर न जाएं

  • फोन पर गलती से तरल गिर जाए तो तुरंत नीचे न रखें, ऊपर उठाकर तेज रेस्पॉन्स लें

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!