चलती ट्रेन के 15 डिब्बे हुए अलग, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Apr, 2025 08:05 PM

15 coaches of a moving train got separated causing commotion

मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सिकंदराबाद से हावड़ा जा रही सुपरफास्ट फलकनुमा एक्सप्रेस अचानक उस समय दो हिस्सों में बंट गई जब वह पलासा स्टेशन के पास तेज रफ्तार में चल रही थी। इस दौरान ट्रेन के 15 डिब्बे इंजन...

नेशनल डेस्क: मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सिकंदराबाद से हावड़ा जा रही सुपरफास्ट फलकनुमा एक्सप्रेस अचानक उस समय दो हिस्सों में बंट गई जब वह पलासा स्टेशन के पास तेज रफ्तार में चल रही थी। इस दौरान ट्रेन के 15 डिब्बे इंजन से अलग हो गए। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जब अचानक ट्रेन की गति धीमी हुई और आवाजें आईं, तो यात्री घबरा गए। कई लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। अचानक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और रुक गई। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी भी दी।
 

🚨BREAKING: Major train accident averted today! #Secunderabad#Howrah Falaknuma SF Express (12704) split into two after a decoupling incident between #Summadevi & #Mandasa_Road, near #Palasa in #Srikakulam district, Andhra Pradesh. Passengers panicked as chaos unfolded.… pic.twitter.com/gkFmUrmj9f

— Jharkhand Rail Users (@JharkhandRail) April 8, 2025


टूटी कपलिंग बनी हादसे की वजह

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस पूरी घटना की वजह ट्रेन के A1 एसी कोच की कपलिंग का टूटना है। कपलिंग वह हिस्सा होता है जो डिब्बों को आपस में जोड़कर रखता है। इसके क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पीछे के 15 डिब्बे इंजन से अलग हो गए। यह तकनीकी खामी एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दो अतिरिक्त इंजनों की मदद से अलग हुए डिब्बों को मंडासा रोड पर ट्रांसफर किया। इसके बाद ट्रेन को फिर से जोड़ा गया और आगे की यात्रा शुरू की गई। पूरी प्रक्रिया में लगभग दो घंटे का समय लग गया।

रेल यातायात पर भी पड़ा असर

इस घटना की वजह से इस रूट पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। अन्य ट्रेनों को रोका गया या डायवर्ट किया गया। हालांकि स्थिति पर जल्दी नियंत्रण पा लिया गया और सेवाएं फिर से बहाल की गईं।

क्या कहता है रेलवे?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कपलिंग जैसी तकनीकी चीजों की नियमित जांच होती है, लेकिन अचानक किसी भी कारण से यह टूट सकती है। अब इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!