फ्लाइट से श्रीलंका पहुंचा पहलगाम हमले का संदिग्ध आतंकी ! इनपुट से मचा हड़कंप

Edited By Updated: 03 May, 2025 07:41 PM

pahalgam attack sri lanka police search chennai colombo flight after

श्रीलंकाई पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो आ रहे एक विमान की तलाशी ली, क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़ा...

Colombo: श्रीलंकाई पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो आ रहे एक विमान की तलाशी ली, क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध विमान में सवार हो सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय विमानन कंपनी श्रीलंकन ​​एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका विमान चेन्नई से कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11:59 बजे पहुंचा और आगमन पर उसकी व्यापक सुरक्षा जांच की गई।


ये भी पढ़ेंः- भारत की बढ़ती कूटनीति पर पाकिस्तान की नई चाल, 450 KM रेंज वाली मिसाइल का किया परीक्षण
 

बयान में कहा गया, ‘‘भारत में वांछित एक संदिग्ध के बारे में चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र द्वारा अलर्ट किये जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर तलाशी ली गई, क्योंकि माना जा रहा था कि वह जहाज पर सवार है।'' बयान में कहा गया कि विमान की गहन जांच की गई और बाद में उसे आगे के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।


 ये भी पढ़ेंः-भारत की चुप्पी से घबराया पाकिस्तानः कोर कमांडरों की बुलाई आपात बैठक, जनरल मुनीर का सेना को हाई अलर्ट
 

भारतीय अधिकारियों ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पांच आतंकवादियों की पहचान की है - जिनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और इसकी साजिश में संलिप्त लोगों को उनकी कल्पना से परे दंडित करने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!