Edited By ,Updated: 29 Jan, 2017 11:32 PM

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 195 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया जिनमें 24 महिलाएं
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 195 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया जिनमें 24 महिलाएं शामिल हैं। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘माआेवादियों की शाखा जनमिलीशिया अथवा जनताना सरकार से ताल्लुक रखने वाले 195 माआेवादी सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया ।’’
उन्होंने कहा कि ये लोग अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय थे। अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नारायणपुर में इन नक्सलियों के समर्पण से जुड़े कार्यक्रम में अबूझमाड़ से कई ग्रामीण भी शामिल हुए जिन्होंने माआेवादियों का समर्थन नहीं करने का संकल्प लिया। उन्होंने माआेवादियों के खिलाफ नारे भी लगाए ।