Edited By Harman Kaur,Updated: 29 May, 2025 11:59 AM

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद, BSNL को इसका फायदा मिल रहा है। BSNL ने हाल ही में 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी ने 280 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया है। साथ ही, कंपनी...
नेशनल डेस्क: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद, BSNL को इसका फायदा मिल रहा है। BSNL ने हाल ही में 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी ने 280 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया है। साथ ही, कंपनी अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए किफायती और बेहतरीन प्लान्स भी पेश कर रही है।
BSNL का 599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 599 रुपए है। यह प्लान 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है और रोजाना 3GB हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा देता है। इस प्लान का मासिक खर्च लगभग 199 रुपए आता है, जो बाजार में उपलब्ध अन्य प्लान्स से काफी कम है।
अगर तुलना करें, तो एयरटेल 859 रुपये में रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS ऑफर कर रहा है। ऐसे में बीएसएनएल का यह प्लान डबल डेटा और कम कीमत के कारण यूजर्स के लिए ज्यादा आकर्षक विकल्प साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें...
- 'सिक्किम आज देश का गर्व है... ', PM मोदी बोले- राज्य के 50 वर्ष पूरे होने की बहुत-बहुत बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाएं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन विशेष है। ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की golden jubilee का है।