School Bus Accident : ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे...सामने आई हादसे की सच्चाई, घायल बच्चों ने मंत्री को सुनाई पूरी घटना

Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Apr, 2024 04:25 PM

8 school children died bus school accident haryana children injured

हरियाणा में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई।  महेंद्रगढ़ जिला के गांव उन्हानी में हुए स्कूल हादसे में घायल बच्चों ने इस पूरी घटना की सच्चाई बयां की। जिसमें पुलिस ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर नशे में था।

नेशनल डेस्क: हरियाणा में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई।  महेंद्रगढ़ जिला के गांव उन्हानी में हुए स्कूल हादसे में घायल बच्चों ने इस पूरी घटना की सच्चाई बयां की। जिसमें पुलिस ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर नशे में था। 

स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। इसमें 8 विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।''

PunjabKesari
 

ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे
वहीं, घायल और इस हादसे के चश्मदीद  बच्चों ने बताया कि स्कूल बस की गति काफी तेज थी। अचानक बस  हिचकोले खाने लगी और  कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ बस पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। बच्चों ने शिक्षा मंत्री को बताया  कि ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे। बच्चों ने बताया कि घटना स्थल के समीप ही नहर भी थी। अगर बस नहर में गिर गई होती तो शायद उनकी भी जान नहीं बचती।

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीएल पब्लिक स्कूल में आज सार्वजनिक अवकाश था , लेकिन यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बच्चों को लेने के लिए बस भेजी गयी थी जिसमें करीब 35-40 बच्चे सवार थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच और बचावकार्य शुरू किया। घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेवाडी अस्पताल रेफर किया गया है।

PunjabKesari

 हादसे के समय बस चालक नशे में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर दुख जताया है।  सैनी ने ‘एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा ‘‘मेरी सहानुभूति उन दु:खी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है। स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद के लिए मौजूद है। मैं घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।''  

  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!