मिड डे मील  के लिए पकाए जा रहे चावल में गिरा 8 साल का बच्चा, हेडमास्टर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

Edited By Radhika,Updated: 05 Apr, 2024 11:52 AM

8 year old child falls into rice being cooked for mid day meal

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक स्कूल से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मिड डे मील के लिए पकाए जा रहे चावलों में 8 साल का बच्चा गिर गया है। इससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर...

नेशनल डेस्क: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक स्कूल से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मिड डे मील के लिए पकाए जा रहे चावलों में 8 साल का बच्चा गिर गया है। इससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

PunjabKesari

सामने आई जानकारी के अनुसार यह घटना ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बहकांडिया गांव में अनंत नारायण उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। यहां बच्चों के लिए मिड डे मील में चावल पकाए जा रहे थे। इस दौरान तीसरी कलास का बच्चा बड़े बर्तन में पक रहे चावलों में गिर गया, जिससे उसकी पीठ बुरी तरह से झुलस गई। उबलते चावल में गिरने के बाद बच्चा जैसे ही चीखा तो तुरंत स्कूल के टीचर दौड़े और उसे प्रारंभिक उपचार के लिए तुरंत मार्शाघई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

इस मामले को लेकर केंद्रपाड़ा सदर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सरोज साहू का कहना है कि जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!