बिहार के अररिया में नदी पर बना पुल भरभराकर गिरा, कोई हताहत नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 18 Jun, 2024 09:37 PM

a bridge over a river collapsed in araria bihar no casualties

बिहार के अररिया जिले के परारिया गांव में बकरा नदी पर नवनिर्मित एक पुल का एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः बिहार के अररिया जिले के परारिया गांव में बकरा नदी पर नवनिर्मित एक पुल का एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य सरकार द्वारा निर्मित इस पुल को जनता के लिए अभी नहीं खोला गया था, क्योंकि पुल तक पहुंचने के लिए अभी तक संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। यह पुल अररिया जिले के कुर्सा कांटा और सिकटी क्षेत्रों को जोड़ता है।

अररिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रंजन ने  कहा, "बकरा नदी पर एक नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा गिर गया है। मामले की जांच करने के लिए अधिकारी वहां पहुंच गए हैं।" उन्होंने कहा कि घटना के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मार्च में, सुपौल जिले में कोसी नदी पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!