Edited By Mansa Devi,Updated: 05 Oct, 2025 05:29 PM

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एसीसी एशिया कप 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। फाइनल मैच छोड़कर बाकी सभी 6 मैचों में उन्होंने लगातार रन बनाए, जिससे टीम इंडिया ने टूर्नामेंट अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के कारण...
नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एसीसी एशिया कप 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। फाइनल मैच छोड़कर बाकी सभी 6 मैचों में उन्होंने लगातार रन बनाए, जिससे टीम इंडिया ने टूर्नामेंट अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के कारण अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला, साथ ही उन्हें Haval H9 SUV कार का इनाम भी दिया गया।
भारत में नहीं चला पाएंगे कार
हालांकि, अभिषेक शर्मा अपनी जीत की कार भारत नहीं ला सकते। इसकी वजह है कि इस कार में ड्राइवर सीट लेफ्ट साइड पर है, जबकि भारत में ड्राइविंग राइट साइड से होती है। इस वजह से यह कार फिलहाल भारत में इस्तेमाल नहीं की जा सकती।
कार का इंतजार नवंबर तक
सूत्रों के अनुसार, Haval H9 SUV भारत में नवंबर महीने तक लॉन्च हो सकती है। इस लॉन्च के बाद कार में ड्राइवर सीट राइट साइड पर होगी और अभिषेक शर्मा इसे भारत में चला पाएंगे।
अभिषेक शर्मा का टूर्नामेंट प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों की 7 पारियों में 314 रन बनाए। उनका औसत 44.86 और स्ट्राइक रेट 200 रहा। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक, 32 चौके और 19 छक्के लगाए। उनके प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
ट्रॉफी और मेडल भी अभी तक नहीं
टीम इंडिया एशिया कप जीतने के बाद भी ट्रॉफी और मेडल प्राप्त नहीं कर पाई। एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लेकर चले गए थे और मेडल भी खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिले। ऐसे में अभिषेक को न केवल ट्रॉफी और मेडल का इंतजार है, बल्कि अपनी कार का भी इंतजार करना पड़ रहा है।
अगली चुनौती
अभिषेक शर्मा अब 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान उनके बल्ले से फिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।