ADR रिपोर्ट में खुलासाः दूसरे चरण में 423 उम्मीदवार करोड़पति

Edited By Pardeep,Updated: 15 Apr, 2019 05:42 AM

adr report reveals 423 candidates in second phase millionaires

एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ए.डी.आर.) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में 423 उम्मीदवारों की सम्पत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। ए.डी.आर. ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दिए गए 1644 उम्मीदवारों के...

इलेक्शन डेस्क: एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ए.डी.आर.) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में 423 उम्मीदवारों की सम्पत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। ए.डी.आर. ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दिए गए 1644 उम्मीदवारों के शपथ पत्र में से 1590 का विश्लेषण करने के बाद शनिवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार 54 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण अभी नहीं हो पाया है। कांग्रेस के 53 में सेे 46 उम्मीदवारों, भाजपा के 51 में से 45, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के 24 में से 22, अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम के 22, बहुजन समाज पार्टी के 80 में से 21 ने अपने शपथ पत्र में एक करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति की घोषणा की है।दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में औसतन प्रति उम्मीदवारों द्वारा 3.90 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की घोषणा की गई है। प्रमुख राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी के 80 उम्मीदवारों के पास 1.94 करोड़, कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों के पास 31.83 करोड़, भाजपा के 51 उम्मीदवारों के पास 21.59, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के 24 उम्मीदवारों के पास 25.91 करोड़, अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम के 22 उम्मीदवारों के पास औसतन 14.27 करोड़ की परिसम्पत्ति है। 
PunjabKesari
201 ने नहीं दिया पैन का विवरण
201 उम्मीदवारों ने अपने पैन नम्बर का विवरण नहीं दिया है। 41 उम्मीदवारों ने अपनी कुल वार्षिक आय एक करोड़ रुपए से अधिक होने की घोषणा की है जबकि 919 उम्मीदवारों ने इन्कम टैक्स का विवरण नहीं दिया है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (26) के अनुसार जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा या लद्दाख के विशिष्ट क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) के सदस्य को आयकर के भुगतान में छूट है। 

एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति वाले 52 उम्मीदवारों ने अपने आयकर के विवरण की घोषणा नहीं की है। 697 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं है जबकि 756 उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले हैं। 35 उम्मीदवारों ने सिर्फ साक्षर होने की घोषणा की है और 26 उम्मीदवार निरक्षर हैं। 525 उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच हैं जबकि 805 उम्मीदवारों की उम्र 41 से 60 वर्ष के बीच है और 246 उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 वर्ष के बीच है। 7 उम्मीदवार 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। 6 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र का विवरण नहीं दिया है जबकि एक उम्मीदवार की उम्र 24 वर्ष है। दूसरे चरण में 120 महिला उम्मीदवार हैैं। 

17 फीसदी उम्मीदवार दागी  
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 17 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार शिवपाल यादव की नवगठित समाजवादी पार्टी लोहिया के हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने 50 फीसदी दागी उम्मीदवारों पर दाव खेला है। दूसरे नंबर पर भाजपा है। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ए.डी.आर.) की एक रिपोर्ट ने किया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 85 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 83 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल शपथ पत्र का ए.डी.आर. ने विश्लेषण किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में 23 फीसदी दागी पृष्ठभूमि के हैं जबकि 17 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध के आरोप हैं। इनमें से भाजपा के 38 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। बसपा के 33 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। कांग्रेस के 25 फीसदी, प्रसपा के 50 फीसदी जबकि लोकदल के 50 फीसदी प्रत्याशियों पर मामले दर्ज हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!