कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राएं, कॉलेज प्रशासन बोला-ड्रेस कोड में आओ...तो मचा बवाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Feb, 2022 04:14 PM

after karnataka now girls reached rajasthan wearing hijab

कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब पर विवाद की खबर है। जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रशासन की आपत्ति पर छात्राओं के परिजन और कॉलेज प्रशासन आमने सामने आ गए।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब पर विवाद की खबर है। जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रशासन की आपत्ति पर छात्राओं के परिजन और कॉलेज प्रशासन आमने सामने आ गए। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है।

 

उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चाकसू के निजी कॉलेज कस्तूरी देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को पांच-छह छात्राओं के हिजाब पहन कर आने पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें ‘निर्धारित ड्रेस कोड' का पालन करने की हिदायत दी। इस पर छात्राओं और उनके परिजनों ने आपत्ति जताई जिससे कॉलेज प्रशासन और छात्राओं के परिजनों के बीच विवाद हो गया। कुमार ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया।

उन्होंने बताया कि छात्राओं का कहना है कि वे पिछले तीन साल से हिजाब पहन कर कॉलेज आ रही हैं, फिर आज आपत्ति क्यों जताई जा रही है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को ‘ड्रेस कोड' में आने की नसीहत दी। बता दें कि कर्नाटक में भी कुछ छात्राएं हिजाब पहने कर कॉलेज आई जिस पर कॉलेज ने ड्रेस कोड का पालन करने को कहा था, इसके बाद यह मामला काफी गरमा गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!