Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jun, 2025 09:03 AM

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुई भयानक विमान दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे नंबर 23 से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान...
नेशनल डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुई भयानक विमान दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे नंबर 23 से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के महज़ 30 सेकंड के भीतर ही मेघानी नगर इलाके में एक डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा. इस विमान में दो पायलट और 10 क्रू सदस्यों समेत कुल 242 लोग सवार थे.
टेकऑफ के बाद इंजन में खराबी, फिर भीषण धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जानकारी के अनुसार दोपहर 1:39 बजे खुले आसमान और खिली धूप के बीच विमान ने रनवे पर दौड़ना शुरू किया. जमीन छोड़कर विमान हवा में उठा ही था कि इंजन में खराबी आने के कारण वह डगमगाने लगा. अगले 30 सेकंड के भीतर विमान सीधा बीजे मेडिकल कॉलेज की आवासीय बिल्डिंग (डॉक्टरों के हॉस्टल) की छत पर जा टकराया.
हादसे के कई डरावने वीडियो भी सामने आए हैं जो इस दुर्घटना की भयावहता को बयां करते हैं. चश्मदीदों ने अपनी आँखों देखी बताते हुए कहा कि हॉस्टल में टकराने के बाद जैसे ही विमान में आग लगी और विस्फोट की आवाज़ आई तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. इसके बाद जब वे बाहर आए तो चारों ओर बस धुआं ही धुआं था.
'हर तरफ लाशें बिखरी थीं', चश्मदीदों का दर्दनाक बयान
एक प्रत्यक्षदर्शी ने हादसे की भयावहता को बयां करते हुए बताया, मैं घर में लेटा हुआ था. एकदम से आवाज़ आई तो ऐसा लगा कि भूकंप आया है. बाहर आया तो देखा कि हर तरफ धुआं ही धुआं है. मुझे मालूम नहीं था कि कोई विमान क्रैश हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हर तरफ लोगों की लाशें बिखरी पड़ी हुई थीं. आसपास विमान का मलबा बिखरा हुआ था.
एक अन्य चश्मदीद हरेश शाह ने बताया कि विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. जोरदार धमाके के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. पांच मंजिला इमारत में भी आग लग गई जिसमें काफी लोग घायल हो गए. हादसे के बाद कॉलेज परिसर में हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा था. एक और चश्मदीद ने बताया कि चारों तरफ आग, धुएं के बादल और मलबा बिखरा था. यह एक भयानक घटना है.
ब्रिटिश नागरिक का आखिरी पोस्ट: 'गुडबाय इंडिया'
इस दुखद हादसे का शिकार हुए विमान में सवार ब्रिटिश नागरिक जेमी रे मीक ने दुर्घटना से कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. अपनी यात्रा के बारे में मीक ने उस वीडियो में कहा था, हम हवाई अड्डे पर हैं और बस बोर्डिंग कर रहे हैं. गुडबाय इंडिया, लंदन के लिए 10 घंटे की उड़ान पर वापस जा रहे हैं. यह आखिरी पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हादसे की त्रासदी को और गहरा कर रहा है.
इस भयावह दुर्घटना के कारणों की गहन जांच जारी है और बचाव अभियान भी तेज़ी से चलाया जा रहा है.