VVIP की उड़ानों को लेकर एयर इंडिया का 822 करोड़ रुपए से अधिक बकाया

Edited By shukdev,Updated: 06 Feb, 2020 06:13 PM

air india owes over rs 822 crore for vvip flights

नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी एयर इंडिया का अतिविशिष्ट लोगों की उड़ानों को लेकर 822 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन के उत्तर में यह पता चला है। कंपनी ने एक आरटीआई आवेदन के उत्तर ....

नई दिल्ली: नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी एयर इंडिया का अतिविशिष्ट लोगों की उड़ानों को लेकर 822 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन के उत्तर में यह पता चला है। कंपनी ने एक आरटीआई आवेदन के उत्तर में बुधवार को बताया कि वीवीआईपी की चार्टर उड़ानों को लेकर 30 नवंबर 2019 तक उसका 822 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया था। कंपनी ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में विशेष विमानों के प्रयोग का अतिरिक्त 9.67 करोड़ रुपए तथा विदेशी अतिथियों के लिए उड़ानों के मद का 12.65 करोड़ रुपए भी बकाए हैं। 

एयर इंडिया वीवीआईपी उड़ान सेवाओं के तहत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को यात्रा में चार्टर विमान की सुविधाएं देती हैं। इनके बिलों का भुगतान मंत्रालयों/ विभागों द्वारा किया जाता है। चार्टर उड़ानों का बकाया ही नहीं, सरकारी अधिकारियों द्वारा एयरलाइन के उधार लिए गए टिकटों का भी 31 मार्च 2019 तक 526.14 करोड़ रुपए बकाया था। इनमें से 236 करोड़ रुपए से अधिक के बिल तीन साल से भी अधिक समय से बकाया थे। कंपनी ने अपने खाते में ‘वसूली की संभावना नहीं' के मद में करीब 283 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने पांच दिसंबर 2019 को एक जवाब में बताया कि एयर इंडिया 8,556.35 करोड़ रुपए (अस्थायी) घाटे में थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!