कांग्रेस को पूरी उम्मीद, आप और तृणमूल के साथ जल्द हो जाएगा गठबंधन

Edited By Updated: 23 Feb, 2024 08:30 PM

alliance will be formed soon with aap and trinamool

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे की घोषणा के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे की घोषणा के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आप के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है तथा तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीटों के तालमेल पर सहमत हैं, लेकिन गुजरात की भरूच सीट को लेकर पेंच फंसा है क्योंकि दिवंगत अहमद पटेल के कारण पार्टी के लोगों की ‘भरूच से भावना' जुड़ी है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में उत्तर मध्य दिल्ली लोकसभा सीट को लेकर पेंच फंसा है, लेकिन इसका समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भरूच सीट आप को दिए जाने के पक्ष में नहीं हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘भरूच से भावना जुड़ी है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द इस मामले का समाधान हो जाएगा और कांग्रेस एवं आप के बीच सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी।''

उधर, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने भरूच सीट आप के खाते में नहीं जाने का फैसला होने का संकेत दिया और इसके लिए राहुल गांधी का धन्यवाद किया। फैसल ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय राहुल गांधी जी, आपने मेरी और भरूच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात सुनी। हमारा समर्थन करके, मुझे और मेरे साथी भरूच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि भरूच लोकसभा जीतकर आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा।''

इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं। आप अपने विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि अभी दोनों दलों के बीच दिल्ली में भी पहले की बनी सहमति में कुछ बदलाव संभव है। दोनों दलों के बीच पहले सहमति बनी थी कि आप दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी।

सूत्रों ने बताया कि यह भी संभव है कि अब कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर मध्य दिल्ली और चांदनी चौक से चुनाव लड़े। राष्ट्रीय राजधानी में सात लोकसभा सीट हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीती थीं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने आप को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट देने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और आप ने पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के साथ भी गठबंधन जल्द होगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टियों समय-समय पर बयान देती हैं, लेकिन इसकी 100 प्रतिशत संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा और जल्द होगा।'' सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस असम में दो और मेघालय में एक सीट अपने लिए चाहती है, हालांकि कांग्रेस मेघालय में सीट देने के पक्ष में नहीं है। असम में लोकसभा की 14 और मेघालय में दो सीटें हैं। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!