Breaking




अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

Edited By Yaspal,Updated: 02 Aug, 2020 07:15 PM

amit shah corona positive rajnath singh prayed for early recovery

गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाह के संक्रमित होने के बाद सियासी गलियारों से जुड़े शुभचिंतक उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक...

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाह के संक्रमित होने के बाद सियासी गलियारों से जुड़े शुभचिंतक उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

PunjabKesari

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “गृह मंत्री मा. श्री अमित शाह जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
PunjabKesari

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। श्री अमित शाह जी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मा. अमित शाह भाई, आपको यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो यही ईश्वर से प्रार्थना है। पूरे राष्ट्र की शुभकामनाएं आपके साथ है।
PunjabKesari

वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि श्री अमित शाह को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी एक शीघ्र स्वस्थ हों।
PunjabKesari

PunjabKesari

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!