पुलवामा अटैक पर बोले शाह- सेना जरूर देगी कायराना हरकत का जवाब

Edited By vasudha,Updated: 18 Feb, 2019 02:38 PM

amit shah says army will definitely respond to terror attack

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को जयपुर पहुंचे। जहां उन्होने श्रीमती वसुंधरा राजे व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शाह ने कहा कि हमारे सेना ने देश का सिर गर्व से उंचा...

नेशनल डेस्क: नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार देश के लिए जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी और पुलवामा आतंकवादी हमले का माकूल जवाब दिया जायेगा। शाह आज पार्टी के शक्ति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गये और उसके बाद पांच जवान और शहीद हो गये। आतंकवाद के खिलाफ लडऩे के लिए संकल्प लेने का आज मौका हैं।

PunjabKesari

शाह ने कहा कि भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी की सरकार इन जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी और इसका माकूल जवाब देगी। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाती हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जवाब देने के लिए मोदी सरकार सभी मोर्चों पर मजबूत नीति के साथ शुरुआत की हैं।

PunjabKesari

भाजपा अध्यक्ष ने कहा किउन्हें जवानों पर भरोसा हैं, जो कायराना हमला हुआ हैं उसका जवाब वे अपने तरीके एवं अपने समय पर सुनिश्चित कर मुंहतोड़ जवाब देंगे। दुनिया के नेता आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन श्री मोदी में जो राजनीतिक इच्छा शक्ति हैं वह विश्व के किसी नेता में नहीं हैं। 

PunjabKesari
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को मजबूत और उसका हौंसला बढ़ाने का काम किया हैं। सेना को नई तकनीक से सुसज्जित करने के काम की शुरुआत की गई है। आजादी के बाद सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार लाई हैं।   भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन के शुरु में भारत माता की जय बोलते हुए कहा कि इतना जोर से बोलो की यह आवाज पाकिस्तान तक जानी चाहिए। 

 

  •  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!