जम्मू-कश्मीर: राजौरी मुठभेड़ में सेना का एक और जवान हुआ शहीद, लश्कर के दो आतंकी ढेर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Nov, 2023 04:35 PM

another army soldier martyred in rajouri encounter

जम्मू-कश्मीर के राजौरी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है। ऐसे में अब तक 2 अफसर और 3 जवानों की जान जा चुकी है। बाजीमाल इलाके में रात भर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है। ऐसे में अब तक 2 अफसर और 3 जवानों की जान जा चुकी है। बाजीमाल इलाके में रात भर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई थी। रात भर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी घने जंगली इलाके की ओर न भाग सके। 
PunjabKesari
बुधवार को मुठभेड़ में विशेष बलों के दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे और दो अन्य घायल हो गए। धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में रात भर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि रात भर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी घने जंगली इलाके की ओर न भाग सकें। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान क्वारी नामक कट्टर आतंकी के रूप में की गई है।
PunjabKesari
डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता ढेर 
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था। वह लश्कर-ए-तैयबा का एक उच्च रैंक का आतंकी था।'' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था। उन्होंने यह भी बताया कि मारा गया आतंकी डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि क्वारी को क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए भेजा गया था और वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) बनाने माहिर था। इस साल जनवरी में डांगरी में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे। 
PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को आकस्मिक गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि राइफलमैन मधु सिंह मेंढर सेक्टर के फगवारी गली में बाड़ के पास दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई।  अधिकारियों ने कहा, "इस बात की पुष्टि की जा रही है कि दुर्घटनावश गोली सैनिक की अपनी सर्विस राइफल से लगी थी या किसी सहकर्मी की राइफल से।" जवान राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला था। 
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!