'मुझे अनुराग ठाकुर ने गाली दी है, इनकी माफी भी नहीं चाहिए...', बोले राहुल गांधी, संसद में हुई जोरदार बहस

Edited By Updated: 30 Jul, 2024 06:15 PM

anurag thakur has abused me i don t even want his apology    said rahul

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सदन में कहा कि उन्हें अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख ही दिखाई दे रही है और वह देश में जाति आधारित जनगणना करवाकर रहेंगे

नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सदन में कहा कि उन्हें अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख ही दिखाई दे रही है और वह देश में जाति आधारित जनगणना करवाकर रहेंगे। उन्होंने सदन में बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर की एक टिप्पणी के बाद यह कहा। ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की जिस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे।

पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा , ‘‘ आप लोग मेरा जितना अपमान करना चाहते है , आप ख़ुशी से करिए … आप रोज़ करिए। मगर एक बात मत भूलिए, कि जाति जनगणना हम करवाकर रहेंगे। '' उन्होंने कहा कि जो भी इस देश में दलितों , आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है , उनके लिए लड़ता है उसको गाली खानी पड़ती है।

बता दें कि  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘एलओपी' (विपक्ष के नेता) का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा' (दुष्प्रचार के नेता) नहीं होता है। उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को ‘रील का नेता' नहीं बनना चाहिए और यह समझना चाहिए कि ‘रीयल नेता' बनने के लिए सच बोलना पड़ता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ‘‘एक्सीडेंटल हिंदू'' हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी ‘‘एक्सीडेंटल'' है। उन्होंने कहा , ‘‘ एक नेता ने ‘कमल' पर कटाक्ष किया। न जाने क्या दिक्कत है। कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया गया। जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया है।'' कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है।

बजट पर हो रही है चर्चा
बता दें कि इस दौरान संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जिसमें बजट पर चर्चा हो रही है। सदन में, चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बने पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र किया और हर दौर में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं पूछना चाहता हलवा किसे मिला. कुछ लोग ओबीसी की बात करते हैं। इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन। मैंने कहा था, जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है. मैंने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए।'

राहुल गांधी ने कहा , ‘‘ मैं ये सब गालियां ख़ुशी से खाऊँगा क्योंकि जैसे महाभारत में अर्जुन को सिर्फ़ मछली की आंख ही दिखाई दे रही थी उसी तरह मुझे भी सिर्फ़ मछली की आँख ही दिखाई दे रही है। हम जाति जनगणना करवा के दिखाएंगे। '' उन्होंने कहा , ‘‘ अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है , अनुराग ठाकुर जी ने मुझे अपमानित किया है … मगर मुझे अनुराग ठाकुर से कोई माफ़ी नहीं चाहिए। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं। '' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ठाकुर की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा सदन के अंदर किसी सदस्य की जाति नहीं पूछी जा सकती। उन्होंने कहा , ‘‘ आप जाति कैसे पूछ सकते हैं ? आप जाति नहीं पूछ सकते।''

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!