Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jan, 2018 06:20 PM

सीबीआई ने 1993 में आरएसएस के चेन्नई कार्यालय पर बम हमले के आरोपी मुश्ताक अहमद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि 56 वर्षीय अहमद पिछले...
नेशनल डेस्क: सीबीआई ने 1993 में आरएसएस के चेन्नई कार्यालय पर बम हमले के आरोपी मुश्ताक अहमद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि 56 वर्षीय अहमद पिछले 24 वर्ष से सीबीआई की आंखों में धूल झोंक रहा था। उसे चेन्नई के बाहरी इलाके से शुक्रवार सुबह पकड़ा गया।
चेन्नई के चेतपूत में आरएसएस के बहुमंजिला कार्यालय पर आठ अगस्त, 1993 को आरडीएक्स का इस्तेमाल करके धमाका किया गया था, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। एजेंसी ने मामले में मुख्य आरोपी अहमद के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था।