Goa club fire tragedy: मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड से गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज़

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 09:40 AM

goa club fire key accused saurabh and gaurav luthra arrested from thailand

गोवा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' नाइट क्लब में हुई भयावह अग्निकांड की घटना में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस हादसे के मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को थाईलैंड (Thailand) से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब गोवा पुलिस जल्द ही...

नेशनल डेस्क। गोवा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' नाइट क्लब में हुई भयावह अग्निकांड की घटना में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस हादसे के मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को थाईलैंड (Thailand) से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब गोवा पुलिस जल्द ही दोनों भाइयों को भारत वापस लाने की तैयारी कर रही है।

हादसे के कुछ ही घंटों बाद हुए थे फरार

यह दर्दनाक घटना 7 दिसंबर की रात को घटी थी जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। जाँच में सामने आया कि आग लगने की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ये दोनों लूथरा ब्रदर्स इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट से थाईलैंड फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद विदेश मंत्रालय ने इनके पासपोर्ट भी सस्पेंड (Passports Suspended) कर दिए थे जिससे ये फुकेट से आगे नहीं जा पाए।

अब प्रत्यर्पण (Extradition) की प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए थे। गिरफ्तारी के बाद अब प्रत्यर्पण (Extradition) की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गोवा लाया जा सके और गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके। यह गिरफ्तारी इस गंभीर मामले में न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!