सेना प्रमुख ने किया अलर्ट- साइबर युद्ध से भारत को ​हराने की तैयारी कर रहा चीन

Edited By vasudha,Updated: 21 Jan, 2019 01:42 PM

army chief says china is preparing to defeat india by cyber war

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सशस्त्र बल व्यवस्था में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और बिग डाटा कंप्यूटिंग को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने चेताया कि चीन अब नए तरीके से युद्ध में भारत को हराने की तैयारी कर रहा है...

नेशनल डेस्क: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सशस्त्र बल व्यवस्था में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और बिग डाटा कंप्यूटिंग को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने चेताया कि चीन अब नए तरीके से युद्ध में भारत को हराने की तैयारी कर रहा है। 
PunjabKesari

सेना प्रमुख ने रक्षा विनिर्माण में आत्म निर्भरता’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी में तेजी से विकास की वजह से रक्षा उत्पादन में औद्योगिक क्षेत्र को शामिल करने की जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि बंदूक और राइफल के अलावा हम कई गैर संपर्क वाला युद्ध होते देखेंगे। भविष्य के युद्ध साइबर क्षेत्र में लड़े जाएंगे। 
PunjabKesari

रावत ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और बिग डाटा कंप्यूटिंग और कैसे इसे रक्षा प्रणाली में शामिल किया जाए इसकी प्रासंगिकता को समझना महत्वपूर्ण है। उत्तरी सीमा पर हमारा विरोधी चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर युद्ध पर काफी धन खर्च कर रहा है। हम पीछे नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि हमारे लिये भी महज परिभाषा तक सीमित रखने की जगह कृत्रिम बुद्धिमत्ता और बिग डाटा एनालिटिक्स पर ध्यान केंद्रित करने का समय है।
 PunjabKesari

सेना प्रमुख ने कि भारतीय सेना सैन्य कूटनीति पर काम करते हुए विदेशी सेनाओं के साथ निरंतर संपर्क और आदान-प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन करती है। सेना ने 20 देशों की सेनाओं के साथ संयुक्त अभ्यास किया है और उनके साथ अनभुव और सैन्य कौशल साझा किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!