AIMIM चीफ हमला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी- ओवैसी बोले, फिर करूंगा चुनाव प्रचार-ऐसे हमले रोक नहीं सकते

Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Feb, 2022 04:01 PM

asaduddin owaisi car firing judicial custody  elections2022

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हुए कातिलाना हमले के बाद  ''जेड'' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हुए कातिलाना हमले के बाद  'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकेसाथ ही खुद पर इस जानलेवना हमले को लेकर आज ओवैसी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और गोली वाली घटना की जानकारी दी।
 

बता दें कि  गुरूवार को ओवैसी के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ जब वो मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे। हमलावरों की फायरिंग में बाल-बाल बचे ओवौसी ने इस हमले को चुनावी साजिश से जुड़ा हुआ बताया था। ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं है। मेरे बहुत से दुश्मन हैं। वहीं आज उन्होंने  कहा कि मैं फिर से  चुनाव प्रचार करूंगा, ऐसे हमले मुझे रोक नहीं सकते। 
 

AIMIM चीफ ने कहा कि वो चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि इस हमले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे असली गुनहगारों का पता लाया जा सके, जो इस हमले के साजिशकर्ता हैं। वहीं इसके साथ ही ओवैसी इस हमले के मामले में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मिलने वाले हैं।
 

वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में  अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम के अन्य नेताओं के द्वारा दिये जा रहे भाषणों से गुस्से में था। इसी कारण उसने औवैसी पर इस हमले को अंजाम दिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सचिन और शुभम से घटना में प्रयोग हुए असलहे और कार की भी बरामदगी कर ली है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!