मीट के एड में भगवान गणेश और बुद्ध ! (देखे वीडियो)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Sep, 2017 02:08 PM

australian firm portrays lord ganesha in meat ad

ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी द्वारा मीट की एड में भगवनान गणेश को दजिखाने पर हिंदू समुदाय में रोष भड़क गया...

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी द्वारा मीट की एड में भगवान गणेश को दिखाने पर हिंदू समुदाय में रोष भड़क गया।  कंपनी ने इस एड के जरिए भगवान गणेश के साथ मेमने के मांस को प्रमोट करने की कोशिश की। इस एड के जारी होने के बाद हिंदू समुदाय ने विवाद खड़ा कर दिया और एड को वापस लेने की मांग की है। इस विज्ञापन में गणेश के अलावा यीशु, बुद्ध, थॉर को खाने की एक मेज के चारों ओर बैठकर मेमने के मांस पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है।

‘मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ (MLA) नाम की इस कंपनी की वेबसाइट पर इसने खुद को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सहयोगी कंपनी बताया है। इस एड को सोमवार को जारी किया था। ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के ऐड कंटेंट पर नजर रखने वाली एजेंसी ‘ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड्स ब्यूरो’ इसकी जांच कर रहा है।‘इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार देते हुए कहा, 'उन्हें मेमने का मांस खाते हुए और अपने लिए नई मार्कीटिंग नीति पर विचार करते हुए दिखाया गया है। 

MLA समूह के मार्कीटिंग मैनेजर एंड्रयू होवी ने कहा कि ‘यू नेवर लैंब अलोन’ के बैनर तले यह अभियान चल रहा है। इसमें बताया गया है कि आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों, चाहे जो आपका पृष्ठभूमि हो, लेकिन इस मीट के लिए सब एक हो जाते हैं। मेमने का मांस कई दशकों से लोगों को जोड़ता रहा है और यह मॉडर्न बारबेक्यू है। हमारी मार्कीटिंग का टारगेट  अलग-अलग मजहबों तक इसे पहुंचाना है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!