Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Oct, 2025 06:53 PM

एमिरेट्स एयरलाइंस ने 1 अक्टूबर 2025 से अपनी फ्लाइट्स में पावर बैंक इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यात्री केवल एक पावर बैंक (100Wh से कम क्षमता वाला) कैरी-ऑन बैग में रख सकते हैं, लेकिन उड़ान के दौरान न तो उसका इस्तेमाल कर सकेंगे और न ही...
नेशनल डेस्क: एमिरेट्स एयरलाइंस ने 1 अक्टूबर 2025 से अपनी फ्लाइट्स में पावर बैंक इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यात्री केवल एक पावर बैंक (100Wh से कम क्षमता वाला) कैरी-ऑन बैग में रख सकते हैं, लेकिन उड़ान के दौरान न तो उसका इस्तेमाल कर सकेंगे और न ही उसे चार्ज कर पाएंगे। नियम तोड़ने पर यात्रियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
क्या है नया नियम?
- सिर्फ एक पावर बैंक की इजाजत, वह भी 100Wh से कम का और उस पर क्षमता साफ लिखी होनी चाहिए।
- उड़ान के दौरान किसी भी डिवाइस को पावर बैंक से चार्ज करना मना होगा।
- एयरक्राफ्ट की पावर सप्लाई से पावर बैंक चार्ज करना भी पूरी तरह प्रतिबंधित है।
पावर बैंक से जुड़े जरूरी नियम
- पावर बैंक सिर्फ कैरी-ऑन बैग में रखा जा सकता है, चेक-इन बैग में नहीं।
- इसे ओवरहेड बिन में रखने की अनुमति नहीं होगी, यात्रियों को इसे सीट पॉकेट या सामने की सीट के नीचे रखना होगा।
- क्रू को किसी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए पावर बैंक हमेशा यात्री की पहुंच में होना चाहिए।
- अगर पावर बैंक ओवरहीट हो या खराब हो जाए, तो यात्री को इसे तुरंत क्रू को दिखाना होगा।
क्यों लिया गया यह कदम?
लिथियम-आयन बैटरी वाले पावर बैंक में थर्मल रनअवे का खतरा रहता है। इस स्थिति में बैटरी का तापमान अनियंत्रित रूप से बढ़ सकता है, जिससे आग लगने या धमाका होने की संभावना होती है। खराब क्वालिटी वाले पावर बैंक, जिनमें सुरक्षा फीचर्स (ऑटो शट-ऑफ, टेंपरेचर कंट्रोल) नहीं होते, यह खतरा और बढ़ा देते हैं।
अन्य एयरलाइंस भी कर चुकी हैं पाबंदी
एमिरेट्स अकेली नहीं है जिसने यह सख्त कदम उठाया है। सिंगापुर एयरलाइंस, कैथे पैसिफिक, कोरियन एयर, ईवीए एयर, चाइना एयरलाइंस और एयरएशिया जैसी कंपनियां पहले ही पावर बैंक के इस्तेमाल पर रोक लगा चुकी हैं। 2023 में एयर बुसान की फ्लाइट में पावर बैंक से लगी आग में 27 यात्री घायल हो गए थे। इसी तरह की घटनाओं के बाद कई एयरलाइंस सतर्क हो गई हैं।
यात्रियों को क्या ध्यान रखना होगा?
- सफर से पहले सभी डिवाइस चार्ज कर लें।
- फ्लाइट में मौजूद इन-सीट चार्जिंग पॉइंट का इस्तेमाल करें।
- पावर बैंक पर उसकी क्षमता साफ लिखी होनी चाहिए।
- पावर बैंक कभी भी चेक-इन लगेज में न डालें।
- क्रू के निर्देशों का पालन करें, वरना पावर बैंक जब्त किया जा सकता है या बोर्डिंग रोक दी जा सकती है।