Edited By Radhika,Updated: 02 Dec, 2025 02:43 PM

अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है और आप अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो अब आपको अपनी आदत बदलनी होगी। SBI ने एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है, जिससे फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करते ही आपकी जेब पर सीधा और महंगा असर पड़ेगा। 1...
नेशनल डेस्क: अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है और आप अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो अब आपको अपनी आदत बदलनी होगी। SBI ने एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है, जिससे फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करते ही आपकी जेब पर सीधा और महंगा असर पड़ेगा। 1 फरवरी और 1 मई 2025 से लागू हुए इन नए नियमों के बाद एटीएम का इस्तेमाल अब पहले से काफी महंगा हो गया है। बैंक ने ये बदलाव डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए किए हैं।
नई फ्री लिमिट और शुल्क क्या हैं?
1 फरवरी 2025 से लागू हुए SBI के नए नियमों के बाद सभी ग्राहकों पर एक जैसी फ्री लिमिट लागू होती है:

1. मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा
- SBI ATM पर: हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन।
- अन्य बैंक ATM पर: हर महीने 10 मुफ्त ट्रांजैक्शन।
- कुल मुफ्त ट्रांजैक्शन: ग्राहक को पूरे महीने में 15 मुफ्त ट्रांजैक्शन मिलते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके खाते में ₹1 लाख से अधिक का औसत मासिक बैलेंस (AMB) है, तो आपको किसी भी ATM पर अनलिमिटेड मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है।
2. लिमिट पार होने पर शुल्क
अगर आप मुफ्त लिमिट से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको निम्नलिखित शुल्क देना होगा:
ट्रांजैक्शन फेल होने पर पेनल्टी
अगर खाते में पैसे कम होने के कारण एटीएम ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो एसबीआई ₹20 + GST की पेनल्टी लगाता है। यह नियम पहले से लागू है।