Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Dec, 2025 12:42 PM

इंडियन रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है। अब जो यात्री टिकट बुक करते समय 'नो मील्स' का विकल्प चुनते हैं, उन्हें भी सफर के दौरान एक जरूरी सुविधा मुफ्त में मिलेगी।
नेशनल डेस्क: इंडियन रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है। अब जो यात्री टिकट बुक करते समय 'नो मील्स' का विकल्प चुनते हैं, उन्हें भी सफर के दौरान एक जरूरी सुविधा मुफ्त में मिलेगी।
'no meals' चुनने पर भी पानी फ्री
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्रियों को पानी की बोतल मुफ्त दी जाएगी, चाहे उन्होंने खाने का पैकेज लिया हो या नहीं। पानी को यात्रियों की मूल जरूरत मानकर इस सुविधा में शामिल किया गया है।
खाने का शुल्क सिर्फ मील्स चुनने पर जुड़ता है
यदि यात्री टिकट बुक करते समय मील्स का विकल्प चुनते हैं, तभी खाने का शुल्क टिकट में जोड़ा जाएगा। 'नो मील्स' चुनने पर यह राशि टिकट के फेयर से घट जाएगी।
सफर के दौरान भी ऑर्डर कर सकते हैं खाना
भले ही शुरुआती बुकिंग में मील्स नहीं चुना गया हो, यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना मंगवाने की सुविधा दी जाती है। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है जिनका प्लान अचानक बदल जाता है।
पोस्ट-कोविड रेलवे ने बनाया मील्स ऑप्शन Optional
कोविड महामारी के बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया कि अब यात्री टिकट बुकिंग के समय तय कर सकते हैं कि उन्हें ट्रेन का खाना चाहिए या नहीं।
राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत में जरूरी विकल्प
इन तीन प्रीमियम ट्रेनों में टिकट बुकिंग के दौरान मील्स लेना या न लेना जरूरी है। बिना विकल्प चुने बुकिंग आगे नहीं बढ़ सकती, ताकि यात्रियों की पसंद स्पष्ट रहे।
'No Food' विकल्प अब भी मौजूद है
सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली थी कि रेलवे ने 'नो फूड' ऑप्शन हटा दिया है, लेकिन रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह विकल्प अब भी मौजूद है, केवल उसकी स्थिति और प्रस्तुति में बदलाव किया गया है।
यात्रियों में भ्रम को किया साफ
कुछ यात्रियों को लगा था कि खाने का विकल्प अब अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन रेलवे ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप चाहे तो बिना खाना लिए भी यात्रा कर सकते हैं और मुफ्त पानी लाभ उठा सकते हैं।