घूसकांड: CBI में हुआ बड़ा फेरबदल, अस्थाना के खिलाफ नई टीम करेगी जांच

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Oct, 2018 09:43 PM

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के टॉप अधिकारियों निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव ने पदभार संभालते ही राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच कर रहे सभी अधिकारियों का तबादला कर...

नेशनल डेस्कः देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के टॉप अधिकारियों निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव ने पदभार संभालते ही राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच कर रहे सभी अधिकारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही नई जांच टीम का गठन किया है। सतीश डागर, वी मुरुगेशन और तरुण गोबा अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। अस्थाना केस की जांच कर रहे डिप्टी एसपी अजय बस्सी का पोर्ट ब्लेयर में ट्रांसफर किया गया जबकि एडिशनल एसपी एसएस गुम का जबलपुर में तबादला किया गया है।
PunjabKesari
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

  1. मनीष सिन्हा AC III के DIG
  2. ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण शर्मा को जेडी पॉलिसी और जेडी एंटी करप्शन हेडक्वार्टर से हटाया गया
  3. तरुण गोबा DIG & HoB, ACB चंडीगढ़ से दिल्ली में तबादला
  4. जसबीर सिंह DIG/HoB, SC-I 
  5. अनीष प्रसाद DIG/SU-I 
  6. के.आर चौरसिया DIG/HoB, EO-I 
  7. राम गोपाल HoB, SCB
  8. सतीश डागर, SP, EO-Ill
  9. साई मनोहर HoZ/JD
  10. वी मुरुगेशन HoZ/ACIl
  11. अमित कुमार DIG/HoB, EO-Ill
    PunjabKesari

ये है मामला
सीबीआई ने 15 अक्टूबर को राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। अस्थाना पर आरोप है कि व्यापारी सतीश सना ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक बिचौलिये के माध्यम से उन्हें पांच करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। अस्थाना ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की है, जिनमें भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के बैंक ऋण का घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला शामिल है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!