भाजपा गोमांस निर्यात कंपनियों से पैसा ले सकती है, पर मीट कारोबारी को दुकान नहीं खोलने देगी: ओवैसी

Edited By Pardeep,Updated: 15 Apr, 2024 10:53 PM

bjp can take money from beef export companies

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहां सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोमांस निर्यात करने वाली कंपनियों से चुनावी बॉण्ड के रूप में पैसा ले सकती है, लेकिन किसी मांस व्यापारी को दुकान नहीं खोलने देगी।

छत्रपति संभाजीनगरः एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहां सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोमांस निर्यात करने वाली कंपनियों से चुनावी बॉण्ड के रूप में पैसा ले सकती है, लेकिन किसी मांस व्यापारी को दुकान नहीं खोलने देगी।

ओवैसी ने सवाल किया कि क्या यह सत्तारूढ़ भाजपा का 'सबका साथ, सबका विकास' का विचार है। वह यहां पार्टी सहयोगी और औरंगाबाद से मौजूदा सांसद इम्तियाज जलील के लिए प्रचार करने आए थे। उन्होंने वैजापुर शहर में एक रैली को भी संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ त्योहारों के दौरान कुछ लोगों की मांस खाने की आदतों के बारे में बात की, लेकिन अगर "मैं यह कहूं कि चूंकि मैं रमजान के दौरान उपवास करता हूं तो आपको भी ऐसा करना चाहिए", तो क्या यह सही होगा। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के औरंगाबाद से लोकसभा उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे की भी आलोचना की। यहां से कई बार सांसद रहे खैरे को 2019 के लोकसभा चुनाव में जलील ने हरा दिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!