महाराष्ट्र : महिला तहसीलदार को 'हीरोइन' कहकर विवाद में फंसे BJP नेता

Edited By shukdev,Updated: 02 Feb, 2020 08:19 PM

bjp leader caught in controversy by calling female tehsildar a heroine

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप आने के बाद विवाद में फंस गए। इस क्लिप में वह अपने भाषण के दौरान एक महिला तहसीलदार को कथित तौर पर ‘हीरोइन'' कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम...

औरंगाबाद: भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप आने के बाद विवाद में फंस गए। इस क्लिप में वह अपने भाषण के दौरान एक महिला तहसीलदार को कथित तौर पर ‘हीरोइन' कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। वह शनिवार को महाराष्ट्र के जालना जिले में परतुर तहसील के करहला गांव में बोल रहे थे। 

लोणीकर की टिप्पणियों पर आक्रोश जताते हुए सत्तारूढ़ राकांपा ने कहा कि उनकी ‘अस्वीकार्य टिप्पणियां किसी महिला का शील भंग करती हैं।'जब लोणीकर से संपर्क किया गया तो उन्होंने ‘हीरोइन' शब्द के इस्तेमाल का बचाव करते हुए रविवार को कहा कि उनका मतलब एक ‘ऐसे नेता से था जो अच्छा काम करता है।' उन्होंने कहा,‘मैंने अपने बयान से हमारी तहसीलदार का अपमान नहीं किया। हीरोइन या हीरो शब्द का इस्तेमाल ऐसे नेता के लिए किया जाता है जो अच्छा काम करता है। आप शब्दकोश देख सकते हैं। यह अपमानजनक शब्द नहीं है और इसका नकारात्मक अर्थ नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘हमने किसानों की मदद के मुद्दे पर रैली निकालने की योजना बनाई है।' 

भाषण में लोणीकर ने कहा था, ‘अगर किसान सरकार से 25,000 हजार रुपए की मदद चाहते हैं तो हम यहां मराठवाडा के परतुर में बड़ी रैली करने की योजना बना सकते हैं। हम इसमें 25,000 से 50,000 लोगों को शामिल कर सकते हैं। अगर जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य फैसला करें तो हम परतुर में राज्य का सबसे बड़ा मार्च निकाल सकते हैं।'उन्होंने कहा,‘हम (पूर्व मुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस, (पूर्व मंत्री) चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार को बुला सकते हैं। आप बताओ किसे बुलाना चाहिए हम इसके लिए एक हीरोइन बुला सकते हैं। अगर नहीं, तो हमारे पास हमारी हीरोइन तहसीलदार मैडम हैं।' 

भाजपा प्रवक्ता शिरीष बोरलकर ने कहा कि लोणीकर किसानों के विकास के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा,‘मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया।' वरिष्ठ राकांपा नेता और पार्षद विद्या चह्वाण ने लोणीकर की आलोचना की। उन्होंने कहा,‘महिला तहसीलदार के खिलाफ लोणीकर की टिप्पणियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और यह भाजपा की मानसिकता को दिखाता है। कामकाजी महिला के सम्मान के बजाय भाजपा नेता ने उनके रंग-रूप पर टिप्पणियां करके उनका अपमान किया है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!