टीकरी बॉर्डर से सरकार पर बरसी स्वरा भास्कर, हरभजन मान और Jazzy B ने भी बढ़ाया किसानों का हौसला

Edited By vasudha,Updated: 10 Jan, 2021 10:53 AM

bollywood actress swara bhaskar tikri border

बॉलीवुड हस्तियां और पंजाबी सिंगरों ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शनिवार को टीकरी बॉर्डर पर एक कंसर्ट में हिस्सा लिया। अभिनेत्री स्वरा भास्कर  हरभजन मान, जैसी बैंस, रब्बी शेरगिल , कंवर ग्रेवाल,...

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड हस्तियां और पंजाबी सिंगरों ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शनिवार को टीकरी बॉर्डर पर एक कंसर्ट में हिस्सा लिया। अभिनेत्री स्वरा भास्कर  हरभजन मान, जैसी बैंस, रब्बी शेरगिल , कंवर ग्रेवाल, हर्फ चीमा, नूर चहल आैर कई अन्य पंजाबी गायकों ने ‘आर्टिस्ट्स फॉर फारमर्स ' कंसर्ट में बढ् चढ़कर भाग लिया। कंसर्ट का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच पर किया गया। 

PunjabKesari

स्वरा भास्कर ने कृषि कानूनों का किया विरोध
प्रदर्शन स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि मैं यहां कलाकार के तौर पर आई हूं और देश के नागरिक के तौर पर उन लोगों का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो शहरों में पले-बढ़े लेकिन कभी गांव नहीं गए।'' भास्कर ने कहा कि सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई देश के हर नागरिक की लड़ाई है।  उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश की तरफ से आप सभी का धन्यवाद करती हूं कि हमारी लड़ाई को आप इस प्रदर्शन के माध्यम से लड़ रहे हैं। मुझे आज शर्म आ रही है कि हमारा समाज और देश ऐसा हो गया है, जहां बुजुर्गों की देखभाल करने के बजाए हमने उन्हें इतनी ठंड में सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है।

PunjabKesari

देश हमारी मां है, तो किसान पिता हैं:  स्वरा भास्कर
अभिनेत्री ने कहा कि हम इतने बेशर्म और अहंकारी हो गए हैं कि इन लोगों के दर्द का हमें अहसास नहीं होता। अगर देश हमारी मां है, तो किसान पिता हैं क्योंकि वे हमें भोजन मुहैया कराते हैं। प्रदर्शन के उद्देश्यों पर सवाल उठाने वाले लोगों पर प्रहार करते हुए भास्कर ने कहा कि ऐसे लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ‘‘गलत आरोप'' लगा रहे हैं। वे हर दिन आपको गाली दे रहे हैं और लोगों को आपके खिलाफ भड़का रहे हैं। मैं आप सबसे इन लोगों की तरफ से माफी मांगती हूं। 

PunjabKesari

हरभजन मान ने किया किसानों का  समर्थन
हरभजन मान ने नये कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग का समर्थन किया। नूर चहल ने कहा कि मैं एक किसान की बेटी हूं। हमारा इतिहास हमें बताता है कि हमने पहले कई लड़ाई जीती हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम यह लड़ाई भी जीतेंगे। बता दें कि किसानों के आंदोलन का ज्यादातर पंजाबी गायकों ने समर्थन किया है। कंवर ग्रेवाल और चीमा इस आंदोलन की शुरूआत से ही प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। 

PunjabKesari
कंसर्ट में कई  हस्तियां हुई शामिल 
किसान आंदोलन पर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर छाये कुछ गानों में उनकी आवाज भी है। उनके गीत ‘पीचा' को यूट्ब पर 80 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। गौरतलब है कि नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली से लगी सीमाओं पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान महीने भर से अधिक समय से डेरा डाल कर डटे हुए हैं। इन किसानों में ज्यादातर पंजाब और हरियाणा से हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!