असम को अलग करने वाले बयान पर बुरे फंसे शरजिल इमाम, दर्ज होगा देशद्रोह का केस (Watch video)

Edited By Anil dev,Updated: 25 Jan, 2020 03:15 PM

caa jnu social media sharjil imam

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जहां एक तरफ देशभर में कई जगहों पर भड़काऊ नारेबाजी और हिंसक विरोध प्रदर्शनों देखने को मिल रहे हैं। वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजिल इमाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जहां एक तरफ देशभर में कई जगहों पर भड़काऊ नारेबाजी और हिंसक विरोध प्रदर्शनों देखने को मिल रहे हैं। वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजिल इमाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहता है, हमारे पास संगठित लोग हों तो हम असम से हिंदुस्तान को हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं। स्थायी तौर पर नहीं तो एक-दो महीने के लिए असम को हिंदुस्तान से अलग कर ही सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उनको हटाने में एक महीना लगे। जाना हो तो जाएं वायुसेना से। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है। 

 

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा है- दोस्तों, शाहीन बाग़ की असलियत देखें1)असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी 2)"Chicken Neck" मुसलमानो का है 3) इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फ़ौज Assam जा ना सके 4) सारे ग़ैर मुसलमानों को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा।


राज्य सरकार ने किया केस दर्ज करने का फैसला
वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार में मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे भड़काऊ और देश की अखंडता पर आघात करनेवाले बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, शाहीन बाग प्रदर्शन का मुख्य आयोजककर्ता शरजिल ने कहा कि असम को बाकी भारत से अलग कर देंगे। इस देशविरोधी बयान पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। राज्य सरकार ने उसके खिलाफ केस दर्ज करने का फैसला किया है।


वीडियो को लेकर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं 
वहीं ट्विटर पर यूजर्स ने शरजिल के वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर यूजर संदीप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, शाहीन बाग प्रोटेस्ट भारत को तोडऩे की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। एक यूजर ने पूछा, कौन है यह जो असम को इंडिया से काटने की बात कर रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान है, अब देश की जनता को भी चाहिए कि ऐसे लोगों की पहचान कर इन पर ऐसा प्रहार करें कि ये या तो देश छोड़कर भाग जाएं या फिर दोबारा ऐसी नीच हरकत करने की सोचें भी न।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!