सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी ने लोगों का शोषण किया और जुमले दिए

Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Mar, 2024 08:46 PM

central government has exploited people sachin pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसने लोगों को शोषण किया है। बांसवाड़ा में पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा,‘‘इस देश में 10 साल से जो सरकार...

 

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसने लोगों को शोषण किया है। बांसवाड़ा में पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा,‘‘इस देश में 10 साल से जो सरकार सत्ता में है उसने लोगों का शोषण किया है, झूठा प्रचार किया है, जुमले दिये हैं.. । उसके विपरीत हम लोग जो कहते हैं, उसे हम करके दिखायेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘जिस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा निकाली है, उसको पूरा करने में हम सबको मिलकर राहुल जी का साथ देना है। आने वाले समय में हम सभी चुनौतियां का मिलकर सामना करेंगे।'' राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने जनसभा में कहा, ‘‘गरीब के लिये अगर किसी के दिल में प्यार है तो वह कांग्रेस है और अमीर के लिये किसी के दिल में प्यार है तो वह भाजपा है। कांग्रेस आपका कर्ज माफ करती है, भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है।''

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हमारे देश का आम अवाम, गरीब जिस संविधान की वजह से जिंदा है.. जिस संविधान ने हमें ताकत दी है.. बाबा साहब भीमराम अंबेडकर का जो संविधान अमीर और गरीब को बराबर रखता है ..आज वह संविधान खतरे में है। उस संविधान को बचाने की जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है।''

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,‘‘ आदिवासियों के डीएनए में कांग्रेस है.. कांग्रेस कण-कण में है। हर व्यक्ति में कांग्रेस है और कांग्रेस को मजबूत करने में आदिवासी हमेशा आगे रहे हैं।'' 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' ने सुबह राजस्थान में प्रवेश किया तो शाम को यह राजस्थान से गुजरात में प्रवेश कर गई। इसके गुजरात में प्रवेश पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!