Edited By Radhika,Updated: 09 Oct, 2025 04:09 PM

सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुए 'शू अटैक' की घटना पर CJI बीआर गवई की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट रूम में उन पर हुए हमले को लेकर वह और उनके साथ के जज बहुत हैरान थे, लेकिन अब उन्होंने इस घटना को भुला हुआ अध्याय मान लिया है।
नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुए 'शू अटैक' की घटना पर CJI बीआर गवई की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट रूम में उन पर हुए हमले को लेकर वह और उनके साथ के जज बहुत हैरान थे, लेकिन अब उन्होंने इस घटना को भुला हुआ अध्याय मान लिया है।
चीफ जस्टिस गवई ने यह टिप्पणी एक वकील गोपाल शंकर नारायणन के साथ बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि, "उस दिन जो कुछ हुआ, उससे मैं और बेंच के साथी जज बहुत हैरान थे, पर अब हमारे लिए वो भूला हुआ अध्याय है।"
ये भी पढ़ें- भारतीय रंग में रंगें ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, स्वैग से बोले 'नमस्कार दोस्तों...'
वकील की टिप्पणी
वकील गोपाल शंकर नारायणन ने इस घटना पर एक आर्टिकल लिखने का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट में ऐसी घटना हुई थी, लेकिन उस समय जजों ने अवमानना की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एक अलग रुख अपनाया था। सीजेआई गवई का यह बयान दिखाता है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को ज़्यादा तूल न देते हुए आगे बढ़ना चाहता है।