Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस और DMK को तमिल संस्कृति से नफरत है', INDIA गठबंधन पर बरसे मोदी

Edited By Yaspal,Updated: 15 Apr, 2024 05:42 PM

congress and dmk hate tamil culture  modi lashed out at india alliance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिल नववर्ष के दिन भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए दिन-रात काम किया है।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिल नववर्ष के दिन भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए दिन-रात काम किया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भी बुलेट ट्रेन चलेगी। तमिलनाडु की महिलाएं मोदी को आशीर्वाद दे रही हैं।

मोदी ने कहा कि जो लोग तमिल भाषा और संस्कृति से प्यार करते हैं, उनकी पहली पसंद भाजपा है। तमिलनाडु में रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और DMK को तमिल संस्कृति से नफरत है और 'सेंगोल' प्रकरण में यह साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार संचालित कांग्रेस ने महान नेता कामराज का "अपमान" करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि DMK ने एमजी रामचंद्रन की विरासत का अपमान किया, राज्य विधानसभा में जे जयललिता के साथ बुरा व्यवहार किया। कच्चातिवू को श्रीलंका को सौंपने पर द्रमुक-कांग्रेस ने तमिलनाडु के लोगों को अंधेरे में रखा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!