प्रधानमंत्री ने ‘भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति' को ध्वस्त किया : नकवी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Mar, 2024 07:06 PM

congress bjp mukhtar abbas naqvi tmc

केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल को देश में 'नीतिगत पंगुता का युग' करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति'' को ध्वस्त किया है।...

 पश्चिम बंगाल: केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल को देश में 'नीतिगत पंगुता का युग' करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति'' को ध्वस्त किया है। कांग्रेस, वामपंथियों और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि मोदी के समावेशी कार्यों के गणित ने सामंती परिवारों की 'केमिस्ट्री' को खराब कर दिया है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर और बहरामपुर में भाजपा के चुनाव संबंधी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि वंशवादी सरकारों ने देश को 'नीतिगत पंगुता के युग' में धकेल दिया था।

नकवी ने कहा, ''भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति की प्रथा को नष्ट कर मोदी 'सुशासन और समावेशी सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से सुधार और परिवर्तन' के एक वैश्विक ब्रांड बन गए हैं।'' उन्होंने दावा किया पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में कुछ टीएमसी नेताओं द्वारा कथित रूप से गांववालों पर अत्याचार ममता बनर्जी सरकार के लिए 'नासूर' साबित होगा। उन्होंने कहा कि जनता आगामी आम चुनावों में ईवीएम के माध्यम से अत्याचारों के लिए जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाएगी। नकवी ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों को अहसास हो चुका है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विकास परियोजनाओं ने उन्हें उतना ही फायदा पहुंचाया है, जितना किसी अन्य को। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय भी भाजपा के खिलाफ अपने 'बुखार' को अब 'उत्साह' में बदल रहा है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!