Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Apr, 2025 11:36 PM
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) से एक विवादास्पद पोस्ट हटा दिया है। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा, सिर और हाथ-पैर नहीं दिखाए गए थे। पोस्ट के साथ लिखा था- 'जवाबदेही के समय गायब हो जाते...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) से एक विवादास्पद पोस्ट हटा दिया है। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा, सिर और हाथ-पैर नहीं दिखाए गए थे। पोस्ट के साथ लिखा था- 'जवाबदेही के समय गायब हो जाते हैं।'
कांग्रेस ने यह पोस्ट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की गैरहाजिरी पर तंज कसते हुए किया था।
हालांकि, इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर ही नाराजगी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस तरह की पोस्ट को अनुचित बताया और सोशल मीडिया टीम पर नाराज़गी जताई। उनका मानना था कि इससे पार्टी की छवि खराब हुई है।
BJP का कांग्रेस पर तीखा हमला
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी तस्वीर का इस्तेमाल किया जो ‘सर तन से जुदा’ जैसी सोच को दर्शाती है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। गौरव भाटिया ने कांग्रेस को 'लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस' तक कह दिया और कहा कि पार्टी देश को कमजोर कर रही है।