Edited By Radhika,Updated: 06 May, 2025 05:12 PM

देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। पहलगाम टेरर अटैक के बाद तनावपूर्ण स्थिति में जंग जैसे हालात बने हुए हैं। इस ड्रिल को तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच बीजेपी ने देशवासियों ने इस मॉक ड्रिल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
नेशनल डेस्क: देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। पहलगाम टेरर अटैक के बाद तनावपूर्ण स्थिति में जंग जैसे हालात बने हुए हैं। इस ड्रिल को तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच बीजेपी ने देशवासियों ने इस मॉक ड्रिल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कार्यकर्ताओं, नेताओं, समर्थकों और नागरिकों से इस ड्रिल में हिस्सा बनने की अपील की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यास के दौरान आगे आएं और नए और जटिल खतरों के खिलाफ तैयारियों की जांच के लिए स्वयंसेवक बनें। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मॉक ड्रिल के दौरान स्वेच्छा से काम करने और अपनी भागीदारी के माध्यम से बदलाव लाने की अपील की।
<
>
गृह मंत्रालय ने पोस्ट किया शेयर-
गृह मंत्रालय ने पोस्ट शेयर कर कहा कि ‘सभी नागरिकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील है कि वो आगे आएं और स्वेच्छा से काम करें। आपकी भागीदारी से बहुत फर्क पड़ेगा।’ यह अपील गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश के मद्देनजर की गई है, जिसमें सभी राज्यों को नागरिक सुरक्षा प्रणालियों के परीक्षण और सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश के 259 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इससे पहले साल 1971 में ये ड्रिल आयोजित हुई थी। इस दौरान पूरी तरह से ब्लैक आउट किया जाता है और सायरन बजाते हैं। ब्लैकआउट के समय देश के सभी ऑफिस, घरों और दफ्तरों की लाइटें बंद कर जाती और इसी के साथ तेज़ आवाज़ में सायरन बजाया जाता है। इस आवाज़ को सुनकर लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर छिपना होता है। इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को संकट के समय के लिए तैयार करना है।