Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Dec, 2025 09:51 PM

दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शुरू किए गए ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान का असर पहले ही दिन साफ नजर आया। अभियान के पहले 24 घंटों में राजधानी भर में 61,000 से ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) जारी किए गए, जो लोगों में बढ़ती जागरूकता...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शुरू किए गए ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान का असर पहले ही दिन साफ नजर आया। अभियान के पहले 24 घंटों में राजधानी भर में 61,000 से ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) जारी किए गए, जो लोगों में बढ़ती जागरूकता और नियमों के पालन की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है।
राज्य सरकार और परिवहन विभाग द्वारा लागू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर चल रहे ऐसे वाहनों पर लगाम लगाना है, जिनके पास वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं है। नियम के तहत बिना PUC वाले वाहनों को पेट्रोल या डीज़ल नहीं दिया जा रहा, जिससे वाहन चालकों को तुरंत प्रमाणपत्र बनवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खबर अपडेट की जा रही है...