Edited By Radhika,Updated: 18 Dec, 2025 04:25 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' (Order of Oman) से सम्मानित किया गया है। ओमान के सुल्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच दोस्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में पीएम मोदी के उत्कृष्ट...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' (Order of Oman) से सम्मानित किया गया है। ओमान के सुल्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच दोस्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में पीएम मोदी के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।
हुआ रेड कॉरपेट पर स्वागत
ओमान पहुंचने पर पीएम मोदी का न केवल रेड कारपेट स्वागत हुआ, बल्कि उन्हें वहां के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने और कूटनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए दिया गया है।

वैश्विक मंच पर भारत का बढ़ता कद '
ऑर्डर ऑफ ओमान' पीएम मोदी के अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की सूची में 29वीं कड़ी है। इससे पहले इसी दौरे के दौरान उन्हें इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से भी नवाजा गया था। ओमान के सुल्तान के साथ बैठक में पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल लर्निंग और नवाचार के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हम केवल आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्योन्मुखी रिश्ते तैयार कर रहे हैं।"

शिक्षा के 50 साल और भारतीय समुदाय का दिखा उत्साह
मस्कट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 700 से अधिक भारतीय छात्रों और प्रवासियों को संबोधित किया। यह वर्ष ओमान में भारतीय स्कूलों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बड़े सपने देखें और मानवता के कल्याण के लिए नए विचारों पर काम करें। ओमान में भारतीय समुदाय की उपस्थिति और वहां की शिक्षा व्यवस्था में भारत का योगदान दोनों देशों के बीच एक मजबूत सांस्कृतिक सेतु का काम कर रहा है।