Covid-19 का कहर-:15 दिन में डबल हुए कोरोना के मामले, टॉप दस देशों में 7वें नबंर पर पहुंचा भारत

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jun, 2020 01:55 PM

corona cases double in 15 days in india

दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का कहर भारत में भी बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 8909 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई। सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह...

नेशनल डेस्कः दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का कहर भारत में भी बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 8909 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई। सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह है कि भारत में पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामले डबल हो गए हैं। भारत कोरोना के बढ़ते मामलों के टॉप 10 देशों में से 7वें नंबर पर है।

PunjabKesari

सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित अमेरिका है। जहां अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अगर अन्य कोरोना प्रभावित देशों से भारत के मामलों की तुलना करें, तो भारत की स्थिति कुछ हद तक बेहतर दिखाई पड़ती है क्योंकि भारत ने शुरुआत में वायरस के खिलाफ जंग शुरू कर दी थी।

PunjabKesari

वहीं दूसरी जो सबसे बड़ी राहत की खबर है वो यह कि देश में कोरोना को मात देने वालों की स्थिति भी काफी बेहतर है। पिछले दिनों एक्पर्ट्स ने कहा था कि भारत के कई इलाकों में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड होने लग गया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गई, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

PunjabKesari

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। देश में सबसे ज्यादा बुरे हाल महाराष्ट्र के हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2287 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 72300 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2465 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1225 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 31333 हो गई है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!