TMC सांसद सौगत रॉय बोले- महिला मुख्यमंत्री के रहते पश्चिम बंगाल में रेप जैसे अपराध शर्म की बात है

Edited By Yaspal,Updated: 14 Apr, 2022 07:23 PM

crime like rape in west bengal is a matter of shame when a woman chief minister

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने बृहस्पतिवार को यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।...

नेशनल डेस्कः तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने बृहस्पतिवार को यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणियां तब आयी है जब हंसखाली में एक नाबालिग लड़की से सत्तारूढ़ टीएमसी पंचायत नेता के बेटे ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दमयंती सेन को राज्य में दुष्कर्म की चार घटनाओं की जांच करने का भी आदेश दिया है।

रॉय ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बनर्जी की अगुवाई वाले पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना होती है तो यह ‘‘शर्म का विषय'' है। रॉय ने उत्तर 24 परगना जिले में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध अस्वीकार्य है। अगर किसी महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना होती है तो यह हम सभी के लिए शर्म का विषय है। हमें महिलाओं के खिलाफ अपराध को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।''

वहीं, टीएमसी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि महिलाएं बनर्जी के नेतृत्व के तहत पश्चिम बंगाल में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (रॉय) जो कहा है, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में राज्य की महिलाएं सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने खुद पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।'' उधर, विपक्षी दलों ने रॉय को सार्वजनिक तौर पर यह बयान देने के बजाय बनर्जी को यह ‘‘सलाह'' देने को कहा है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा है, वह सही है। लेकिन उन्हें यह पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को कहना चाहिए और उन्हें राज्य में अराजक स्थिति को रोकने को कहना चाहिए ।'' उनका समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि क्या रॉय मुख्यमंत्री द्वारा दिए बयानों की भी निंदा करेंगे? लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, ‘‘रॉय कई चीजें कह रहे हैं जो सुनने में हमें अच्छी लग रही हैं। लेकिन क्या वह हंसखाली घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयानों की निंदा करेंगे? उन्हें पहले यह करना चाहिए।''

गौरतलब है कि बनर्जी ने 11 अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर नाबालिग लड़की की मौत पर शक जताया था। उन्होंने दावा किया कि मृतक लड़की और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था और वह गर्भवती थी। विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी की निंदा की है। माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने रॉय के बयान का स्वागत किया लेकिन पूछा कि क्या वह बनर्जी से यह कहेंगे?

उल्लेखनीय है कि नदिया जिले के हंसखाली में नौवीं कक्षा की छात्रा से टीएमसी पंचायत नेता के बेटे के घर पर जन्मदिन पार्टी में चार अप्रैल को कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी। उसके माता-पिता ने पुलिस में दर्ज करायी शिकायत में यह आरोप लगाया है। मामले में अभी तक टीएमसी नेता के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!