दिल्ली विस चुनाव 2020ः EC ने चाय, पान, पूरी-सब्जी...के तय किये रेट

Edited By Ashish panwar,Updated: 28 Jan, 2020 05:14 PM

dehi chunav ec rate list veg and non veg food political parties

दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न खाने-पीने...

नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न खाने-पीने की चीजों की मूल्य तालिका जारी की है। उनमें खानपान से जुड़ी अधिकांश चीजों की कीमत बाजार के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि, कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनकी कीमत बाजार से अधिक रखी गई है। निर्वाचन विभाग अपने हिसाब से प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान हो रहे खर्चों पर नजर रख रहा है।

PunjabKesari

निर्वाचन विभाग की नजर में एक कटोरी दही की कीमत 30 रुपये है तो वहीं रायते की कीमत 40 रुपये है। बाजार में दही 10 से 15 रुपये में मिलती है। इसी तरह रोटी बाजार में जहां पांच रुपये में मिलती है, लेकिन निर्वाचन विभाग ने एक रोटी की कीमत 10 रुपये, पराठे की कीमत 20 रुपये निर्धारित की है। शिकंजी व कुल्फी बाजार में जहां 10 रुपये में मिलती है, वहीं निर्वाचन विभाग ने इनकी कीमत 20 रुपये तय की है। चाय बाजार में दस रुपये से कम में उपलब्ध नहीं है, लेकिन निर्वाचन विभाग की नजर में इसकी कीमत पांच रुपये है। विभाग के मुताबिक, चाय के साथ यदि आप दो बिस्किट लेते हैं तो इसकी कीमत नौ रुपये हो जाती है। मिनरल वॉटर की एक बोतल बाजार में 20 रुपये में मिलती है, वहीं विभाग ने इसकी कीमत 15 रुपये तय की है।

सुबह का नाश्ता

PunjabKesari

शाकाहारी लोगों के लिए 200 ग्राम आलू की सब्जी व चार पूरी, एक गिलास पानी व अचार की कीमत 39 रुपये है। इसी दाम पर आलू-पूरी की जगह लोग चाहें तो छोले-दो भटूरे या सांबर-दो वड़े का आनंद ले सकते हैं। यदि आप नॉनवेज पसंद करते हैं तो थोड़ी अधिक कीमत अदा करनी होगी। दो अंडों का ऑमलेट या कटलेट, चार ब्रेड व पानी के एक गिलास की कीमत 50 रुपये है।शाकाहारी लोगों के लिए दो तरह की सब्जी, दाल, चावल, रोटी व पानी के गिलास की कीमत 120 रुपये है। मांसाहारी लोगों के लिए चिकन या मटन, रोटी, चावल, रायता, सलाद व पानी का दाम 190 रुपये है। चाय, स्नैक्स 29 रुपये की बिस्किट के साथ चाय या कॉफी, एक स्नैक्स (समोसा, पकौड़ा या कटलेट) व एक गिलास पानी की कीमत 29 रुपये है। हाई-टी में आलू, पनीर या गोभी के पकौड़े, इसके साथ ढोकला, कटलेट, खांडवी या समोसा, इसके अलावा दो गुलाब जामुन या बर्फी, 20 ग्राम काजू, बिस्किट के साथ चाय या कॉफी व आधे लीटर वाली पानी की बोतल शामिल है। इसका दाम 69 रुपये है। 

रात का खाना

PunjabKesari

शाकाहारी लोगों के लिए दो प्रकार की सब्जी, एक दाल, चावल, रोटी, सलाद, रायता, मिठाई, पापड़, व पानी की कीमत 129 है। वहीं मांसाहारी लोगों के लिए चिकन या मटन, चावल, रोटी, सलाद, रायता, मिठाई, पापड़ व पानी की कीमत 190 है।

आईये, एक नजर डालते है इस रेट लिस्ट (रुपये में) पर
PunjabKesari

  • सैंडविच-15, छोले भटूरे-30
  • चाय/ कॉफी-5/10
  • पूरी-सब्जी-20
  • ब्रेड पकोड़ा-15
  • पानी के पैकेट-2
  • पानी के गिलास-2.50
  • पानी के 20 लीटर का जार-50,
  • मिनरल वाटर बोतल-15,
  • मंचूरियन-100
  • चिली पोटेटो-80
  • चिली मशरूम-120
  • आलू चाट-35
  • दाल मखनी-125
  • मशरूम मसाला-110
  • तंदूरी चिकन-245 फुल प्लेट
  • मिक्स वेज110
  • अंडे की भुजिया-130
  • मलाई कोफ्ता-130
  • सादा चावल-50
  • मटन बिरयानी-150
  • चाउमीन-65
  • ग्रीन सलाद-30
  • इडली-50
  • प्लेन डोसा-80
  • पाव भाजी-75
  • आलू टिक्की-40
  • राज कचौरी-60
  • दही भल्ले-40
  • पानी पूरी-20
  • लस्सी-30
  • रसगुल्ला-20
  • 100 ग्राम इमरती-40
  • 100 ग्राम जलेबी-35
  • गुलाब जामुन-20
  • 100 ग्राम हलवा-45 रुपये का। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!